
कानपुर: मुख्यमंत्री योगी ने किया कानपुर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुरुआत
कानपुरवासी एक से डेढ़ महीने के अंदर कानपुर मेट्रो में सफर कर सकेंगे
कानपुर : राजधानी लखनऊ के बाद अब कानपुर वासी भी जल्द मेट्रो का सफर कर सकेंगे। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की बटन दबाकर शुरुआत की। टैलेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो ट्रेन के कोच्चि में उपलब्ध सुविधाएं और प्लेटफार्म की व्यवस्थाएं भी परखी ।
कानपुर में आज मेट्रो ट्रायल रन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्ट और लापरवाही रवैए की वजह से कानपुर मेट्रो देरी से शुरू हो पाई। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रायल असफल होने के बाद जल्दी कानपुरवासी एक से डेढ़ महीने के अंदर कानपुर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कानपुर वासियों को अग्रिम बधाई भी दिया और कहा कि मेट्रो के संचालन से कानपुर को ना सिर्फ जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।
कानपुर मेट्रो सिटी हो गया और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से एक बेहतरीन सुविधा कानपुर वासियों को शीघ्र प्राप्त होने वाली है 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो का कार्य शुरू हुआ था और क्रोना की चुनौती के बावजूद भी यह बनकर तैयार है यह एक उपलब्धि है।
गौरतलब है कि पहले फेस के लिए तैयार मेट्रो ट्रायल का ट्रेलर आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक लगभग 9 किलोमीटर का है इसमें नौ स्टेशन। इस बड़ी आबादी की सुविधा का लाभ ले पाएगी मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा जिसमें 5 शहरों में मेट्रो सेवा होगी।