
TrendingUttar Pradesh
कन्नौज: सपा MLC पुष्पराज जैन के घर IT और DGCI का छपा
उत्तर प्रदेश के 50 ठिकानों पर तलाशी कर रही है
कन्नौज: कन्नौज के दो बड़े इत्र कारोबारी के बाद अब पुष्पराज जैन के यहां ईडी ने छापा मारा है। पुष्पराज जी के यहां छापामारी के बाद अब आयकर विभाग और निजी सी आई टीम ने अपना दायरा बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन और मम्मी जैन के घर छापा मारा है। बता दें कि पम्मी जैन ने ही समाजवादी पार्टी इत्र को लांच किया था। इतना ही नहीं आयकर विभाग और डीजीसीआई की टीम ने पम्मी जैन के साथ-साथ इतर कारोबारी एस मोहम्मद याकूब के भी घर और ठिकानों पर छापा मारा है। इधर सपा एमएलसी पुष्पराज जैन क्या भी टीम पहुंची है दोनों स्थानों पर छापेमारी जारी है सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग की टीम पुष्प्राज के घर समेत उत्तर प्रदेश के 50 ठिकानों पर तलाशी कर रही है वही शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है।