अक्षय कुमार की ”पृथ्वीराज” को टक्कर दे सकती है कमल हसन की ”विक्रम”, ट्रेलर हुआ रिलीज
दिल्ली। दक्षिण के दिग्गज अभिनेता कमल हसन(Kamal Haasan) एक लम्बे अरसे के बाद एक्शन ड्रामा फिल्म “विक्रम” (Vikram) लेकर आ रहे है. जिसके साथ उनकी यह उनकी धमाकेदार वापसी मानी जा रही है. साउथ की फिल्म “विक्रम” में कमल हासन फहाद फासिल और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आज इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है.
जबरजस्त एक्शन करते नजर आ रहे है अभिनेता कमल हसन
आज रिलीज हुए फिल्म विक्रम के 2 मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में कलम हासन और विजय सेतुपति जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे है. वहीं, ट्रेलर में कमल अपने खोफ के द्वारा तैयार किए जंगल के रूल को भी समझाते हुए दिख रहे हैं। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ट्रेलर को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?
तेलुगु के अलावा इन भाषा में रिलीज होगी फिल्म
लोकेशन कनगराज द्वरा निर्देशित विक्रम साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें तीनों अभिनेताओं पर हाई ऑक्टेन सीन्स को फिल्माया गया है। जो फिल्म की कहानी में नई जान डाल रहा है। तेलुगु भाषा में बनी ये फिल्म देश भर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स को पेन स्टूडियों के डिट्यूब्यूशन पेन मरुधर ने खरीद लिया है।