
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन वही पहले चरण के मतदान के लिए 15 दिन का समय शेष है। ऐसे में जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे प्रदेश की सियासत दिन पर दिन तेज होती जा रही है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ी के महंत कल्याण दास ने अखिलेश यादव से आज उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान हनुमानगढ़ी के महंत कल्याण दास ने अखिलेश यादव को हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद, रामनाम, कर आशीर्वाद दिया है इस दौरान अखिलेश के साथ उनके चाचा और पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।
हनुमानगढ़ी के महंत कल्याण दास और अखिलेश यादव के बीच इस दौरान लंबी बातचीत हुई। इस दौरान अखिलेश हो कल्याण दास के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।