अवार्ड नाइट्स में अजीबोंगरीब ड्रेस पहनकर पहुंची काजोल , फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
नई दिल्ली। दुबई में 28 अक्टूबर को हुई फिल्म फेयर मीडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड नाइट्स के मौके पर बॉलीवुड के कई सारे सितारे इस अवॉर्ड नाइट्स में शामिल हुए। उनमें उर्वशी रौतेला, श्रुति हासन से लेकर काजोल तक कई एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के जलवा बिखेरा । लेकिन इसी अवॉर्ड्स नाइट्स में काजोल ने कुछ ऐसा पहन लिया कि जिससे उनका सोशलमीडिया पर मजाक ही बन गया।
हालांकि जहां उनके ड्रेस का मजाक बना , वही उनके फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते भी नजर आए है। लेकिन ज्यादातर लोग उनकी ड्रेस का मजाक उड़ाते नजर आए है।
अवॉर्ड्स नाइट्स का एक वीडियो हुआ वायरल
इस फेयर मीडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड नाइट्स से काजोल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अभिनेत्री काजोल ब्लैक रंग का गाउन पहने नजर आ रही है। इस ब्लैक गाउन में व्हाइट कॉलर लगा है। लेकिन इस कॉलर का साइज़ इतना बड़ा है कि लोग इसकी तुलाना लिफाफे से कर रहे हैं। कुछ लोग तो काजोल की तुलना उर्फी जावेद से भी कर रहे हैं। आमतौर पर साड़ी और सिंपल ड्रेस में नज़र आने वाली काजोल का ये लुक लोगों को जरा भी हजम नहीं हुआ।