
फिर से हो सकता है काबुल एयरपोर्ट पर हमला, अमेरिकी दूतावास ने जारी किया अलर्ट
अफगानिस्तान के हालात कब सही होंगे। इसका अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता है। लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक अभी खत्म नहीं होने वाला है। काबुल एयरपोर्ट के धमाके के बाद भी काबुल में आतंकी हमले का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। खबरों के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर कभी भी फिर से आतंकी हमला हो सकता है।
बता दें कि जो बाइडेन ने भी अलर्ट किया है कि काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24-36 घंटों में फिर आतंकी हमला हो सकता है। एक बार फिर से अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अलर्ट जारी किया है। अमेरिकियों से काबुल एयरपोर्ट के आसपास वाले इलाके से तुरंत हटने को कहा है।
दूतावास ने कहा कि एक विशेष और विश्वसनीय खतरे के कारण अमेरिकी नागरिकों को दक्षिण गेट (एयरपोर्ट सर्कल), पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास के गेट और न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सहित काबुल एयरपोर्ट के आसपास के सभी इलाकों से तुरंत हट जाना चाहिए। अमेरिकी नागरिकों से एयरपोर्ट की ओर यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को चेतावनी दी कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर 24 से 36 घंटे से भी कम समय में एक नया आतंकवादी हमला होने की संभावना है। एक दिन पहले ही अमेरिका ने ड्रोन से बमबारी कर इस्लामिक स्टेट के दो साजिशकर्ता आतंकियों को मार गिराया है। ऐसे में संभावना बढ़ गई है कि खुरासान के आतंकी फिर से बदला लेने को बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें–