kaali controversy : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ के विवादित बयान पर यूपी समेत इन राज्यों में एफआईआर दर्ज
‘काली फिल्म’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra) के देवी पर आपत्तिजनक बयान(objectionable statement) के खिलाफ कानपुर समेत यूपी, मध्य प्रदेश और बंगाल के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गयी है। इतना ही नहीं भाजपा (BJP) ने मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़े :- बगावत पर ”काली” फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई, खुद को सही साबित करने के लिए साझा की विवादित तस्वीर
इस बीच, कनाडा में आगा खान म्यूजियम(Aga Khan Museum) ने फिल्म का विवादित पोस्टर हटाते हुए हिंदू समुदाय से माफी मांगी है। गौरतलब है कि, मोइत्रा के बयान से उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी है। पार्टी ने इस बाबत फिर ट्वीट किया। जिसको लेकर भाजपा बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार(sukanta majumdar) का कहना है कि, अगर 10 दिन में पुलिस ने मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की तो, हम कोर्ट जाएंगे।
वहीं, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज चौहान(Shivraj Chauhan) ने कहा, मोइत्रा ने हिंदुओं की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है। हम देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सरकार लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म(documentary film) काली पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़े :- पूर्व सीएम लालू यादव की हालत नाजुक, जानिए किन बीमारियों से ग्रसित है राजद सुप्रीमो?
मोइत्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, झूठ का सहारा लेकर आप अच्छे या बड़े हिंदू नहीं बन पाओगे। मैंने कभी भी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया, कहीं भी धूम्रपान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैं आपको तारापीठ में मां काली के मंदिर आने का न्योता देती हूं, ताकि आप देख सकें कि उन्हें किस खाने और पेय का भोग लगता है। सच को किसी सहारे की जरूरत नहीं होती।