जेपी नड्डा की पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत, कहा-व्यक्ति नहीं पार्टी चुनाव लड़ेगी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने यूपी दौरे में साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी चुनाव लड़ेगी। जिसे भी भाजपा टिकट दे, राज्य सरकार के मंत्री, MP, MLA और पदाधिकारी बगैर किसी मनमुटाव के चुनाव जिताने के काम में जुट जाएं।
शनिवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में राज्य सरकार के मंत्रियों, बीजेपी सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में OBC वोट बैंक के समानांतर दलित वोट बैंक बढ़ाने पर भी मंथन किया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री और पदाधिकारी गांव व शहरी इलाकों में प्रवास के दौरान दलित बस्ती में नहीं गए तो वह प्रवास उनका नहीं माना जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष ने मंत्रियों व पदाधिकारियों से कहा कि उम्मीदवार का चुनाव करना टिकट देना पार्टी का काम है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे चुनाव जिताना संगठन के पदाधिकारियों, यूपी सरकारके मंत्रियों और बीजेपी सांसदों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अति आत्मविश्वास में न रहें कि हम चुनाव जीत रहे हैं। अगर ऐसा है तो जनता के बीच जाने की क्या जरूरत है?
उन्होंने कहा कि प्यार भाव से प्रदेश की जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां बताकर आशीर्वाद मांगे। बीजेपी सांसद और विधायक चाय पर एक दूसरे के घर जाकर चुनावी तैयारियों पर बात करें। राज्य में बीते साढ़े चार साल में हर क्षेत्र में रिकार्ड काम हुआ है। यह सबसे बड़ी उपलब्धि योगी आदित्यनाथ की है।
इसके साथ बीजेपी के पास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदार नेतृत्व है जिस पर विपक्ष भी कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। राज्य व केंद्र सरकार ने सभी वर्गों और क्षेत्रों के लिए काम किया है। हम वोट मांगने के लिए सभी के बीच जा सकते है। सभी नेताओं को अब तैयार रहने की जरूरत है और हमें यूपी के चुनाव को जीतना हैं।