
बिहार के दो नेताओं को जेपी नड्डा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या है मामला
बिहार के दो नेताओं को जेपी नड्डा द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें 1 नाम अली साबिर का भी है आपकी जानकारी के लिए बता दें अली साबिर ने जेडीयू को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी चुना था वह पूर्व राज्यसभा सांसद है वही पूरे 6 साल बाद पार्टी ने अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बना दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय टीम का ऐलान किया गया इसमें साबिर अली को बिहार का महामंत्री बना दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब अली साबिर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था तो काफी विवाद हुआ था भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को अल्पसंख्यक मोर्चा की 20 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सबसे ज्यादा सदस्य उत्तर प्रदेश के हैं इसके बाद बिहार के 2 सदस्यों को राष्ट्रीय मोर्चा में जगह मिली है बिहार के अली के अलावा अररिया के मुफ्ती अब्दुल वहाब कसा मी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार: नीतीश सरकार ने जारी का निर्देश, बाढ़ से बचाने के लिए तत्पर रहें अफसर
मुख्यमंत्री नीतीश के थे करीबी
मिली जानकारी के अनुसार साबिर अली जब जेडीयू में थे तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां काफी करीबी बताया जाता था इसी के चलते उन्हें राज्यसभा भी भेजा गया था हालांकि कुछ समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके रिश्ते बिगड़ गए और उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया इसके बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी में वह शामिल हो गए थे पार्टी में उनके आते ही राष्ट्र नेताओं ने उनका विरोध करना शुरू किया था।