जेपी नड्डा और CM योगी का आगरा दौरा, जनप्रतिनिधियों से लेंगे विकास कार्यों का हिसाब
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तरप्रदेश दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है । आज CM योगी आदित्यनाथ सुबह 10.40 पर नड्डा के साथ लखनऊ से ताजनगरी आगरा जाएंगे । वे खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर 7 घंटे आगरा में रहेंगे । इसके बाद शाम 5.35 तक लखनऊ वापस आएंगे ।
आपको बता दें, शहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM योगी के स्वागत के लिए तैयारियां भी पूरी हो गई हैं । हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक पूरे रास्ते पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के होडिंग लगा दिए गए हैं । बताया जा रहा है कि उनके आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे।
कोविड योद्धाओं को करेंगे सम्मानित
जानकारी के अनुसार,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ताज विलास होटल में रुकेंगे और सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक भाजपा ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत करेंगे । इसके अलावा, वे ब्रज के नेताओं से भी संवाद करेंगे । दोपहर 3.00 बजे एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर में कोविड योद्धा डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए पूरे मंडल के 1000 डॉक्टर्स की लिस्ट तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नगर विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता भी साथ रहेंगे ।
सबसे पहले जिन ब्रज क्षेत्र,बीजेपी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और क्षेत्रीय मोर्चा के अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक होगी, उनके साथ बूथ की मजबूती से लेकर संगठन की संरचना को लेकर बातचीत की जाएगी । वहीं, कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए लोगों को जागरूक करने पर भी विचार किया जाएगा।
लिया जाएगा जनप्रतिनिधियों का रिपोर्ट कार्ड
दूसरा सत्र विधायकों, MLC और बाकी जनप्रतिनिधियों से बातचीत का होगा । इस बैठक में सभी ने अब तक क्या कार्य किया, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे ।
Madhya Pradesh: 6 जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, 145 लोगों को बचाया गया