
यात्रा : इस शिवलिंग पर मुगलों ने चलवाई थी आरी, अद्भुत है इसकी महिमा, जरूर करें दर्शन !
यूपी के हरदोई में मल्लावां में सुनासीर नाथ मंदिर स्थित है। मान्यता है कि सतयुग में देवराज इंद्र ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी। वैसे तो हर साल यहां हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन महीने में की बात ही अलग हैं। इस माह यहां देश-विदेश से भी लोग पूजा करने के लिए आते हैं।
पहले इस मंदिर में सोने के कलश, दरवाजे तथा जमीन पर गिन्नियां लगी थीं, पर 16वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा इस मंदिर का सोना लूट लिया गया था। इतना ही नहीं शिवलिंग पर आरी चलवाकर इसे काटने की प्रयास भी किया था लेकिन सफल नहीं हो सकें। आज भी उसकी इस हरकत का सबूत वहां मौजूद है।
मल्लावां कस्बे से तीन किलोमीटर दूर पुजारी राम गोविंद मिश्र इस मंदिर के बारे में बताते हैं कि इंद्र देव ने यहां के शिवलिंग की स्थापना की थी। 16वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब ने मंदिर में जड़ा सोना चोरी करने के लिए यहां हमला किया था
जैसे ही क्षेत्र के गौराखेड़ा के लोगों को औरंगजेब की सेना की भनक लगी तो मुगल बादशाह की फौज के आगे वहां के शूरवीर चट्टान की तरह खड़े हो गए। दोनों में भयंकर युद्ध हुआ। सैकड़ों सैनिक जिसमें मारे गए। गौराखेड़ा के शूरवीर मुगल बादशाह की फौज के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्हें हारना का पड़ा। इसके बाद मढ़िया के गोस्वामियों ने भी मुगल सेना को चुनौती दी, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।
मुगल सैनिक मंदिर के भीतर पहुंच मंदिर लूटने लगे। मंदिर में लगे दो सोने के कलश, फर्श में जड़ी सोने की गिन्नियां तथा सोने के घंटे और दरवाजे वे सबकुछ लूट के चले गए। इसके बाद मुगल बादशाह द्वारा मंदिर को गिराने का आदेश दिया गया। मुगल सैनिकों ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया। फिर सैनिक शिवलिंग को खोदने लगे और इसमें सफल न हो पाने पर शिवलिंग पर आरी चलाकर शिवलिंग काटने का प्रयास किया।