पत्रकार जमात की मंगेतर ने जस्टन बीवर को लिखा पत्र, लेटर में की ये अनोखी मांग
विश्व के लोकप्रिय गायकों में से एक जस्टिन बीबर के सऊदी में पांच दिसंबर को होने वाले शो से पहले उनके फैन्स ने खास अपील की है। जस्टिन बीबर के फैन्स ने उनसे अपील कर कहा कि, वे सऊदी अरब में होने वाली अपनी प्रस्तुति को कृपया कैंसल कर दे। एक अपील के साथ अब उसमें नए – नए नाम जुड़ते चले जा रहे है।
वही दिवंगत पत्रकार व सऊदी के आलोचक जमाल खगोशी की मंगेतर का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने जस्टिन बीबर को पत्र लिखकर अपील की है कि, वे ऐसे लोगों के लिए बिल्कुल न गाए जो आलोचकों की हत्या कर देते है। दरअसल , पत्रकार व आलोचक जमाल की हत्या कर दी गयी। उनकी हत्या का आरोप सऊदी अरब पर लगा है। इसी के चलते उनकी मंगेतर हेटिस ने पत्र लिखकर बीबर से कार्यक्रम रद्द की अपील की है।
हेटिस ने लिखी पत्र में ये बात
आलोचक जमात की मंगेतर हेटिस केगींज ने एक स्वतंत्र पत्र लिखा , जिसे वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित भी किया गया है। पत्र में हेटिस ने लिखा कि, “जस्टिन बीबर से अपील करती हूं कि अपनी प्रस्तुति को रद्द करके दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दें कि आपके नाम और प्रतिभा का उपयोग ऐसे शासन की प्रतिष्ठा को बहान करने के लिए नहीं किया जाएगा, जो अपने आलोचकों की हत्या करता हो। आप जमाल के हत्यारों के लिए मत गाओ। कृपया मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करें, क्योंकि आपकी आवाज लाखों लोगों के लिए सुनी जाएगी।”