Joshimath landslide : स्थिति का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे सीएम धामी, नृसिंह मंदिर में पूजा के बाद अब ITBP जवानों से मिलेंगे
जोशीमठ : उत्तराखंड के जोशीमठ भू-धंसाव के संकट के जूझ रहे परिवार वालों से मिलने के सीएम धामी पहुंचे है। यहाँ पहुँच गुरूवार को सीएम नृसिंह मंदिर पहुंचे हैं साथ ही ITBP जवानों से मुलाक़ात करेंगे। भू-धंसाव के संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में दरारें आ गई हैं। सीएम आज यहां हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े :- ‘रामचरितमानस’ को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दिया विवादित बयान, कहा – नफरत फैलाने वाला ग्रंथ
नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम धामी सेना, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों, प्रभावितों और पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात करने के रवाना होंगे। इस दौरे के बाद सीएम खटीमा जाएंगे। सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, ”एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। सुबह से कई कार्यक्रम लगे थे। लेकिन उन्हें लगा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ रहना चाहिए।”