Career

Jobs 2022: सिविल जज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, फरवरी में होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए आवेदन

अगर आप भी जज बनना चाह रहे हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण करा लें। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट कर पूरी डिटेल चेक कर लें। इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2022  निर्धारित की गई है। वहीं उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में बदलाव के लिए 2 जनवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 48 पद भरे जायेंगे। इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। अब अगर बात करें उम्मीदवार की उम्र सीमा की तो वह 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के डोमिसाइल अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है जबकि अन्य राज्य आवेदकों के लिए 400 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
कब होगी परीक्षा
भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 77840 रुपये से लेकर 1,36,520 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद होमपेज पर, CIVIL JUDGE-2022 पदों के खिलाफ “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, प्रोफ़ाइल बनाएं और पोर्टल पर लॉगिन करें।
इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आखिर में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रख लें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: