Career
job: जल्द भरे जायेंगे 700 से ज्यादा रोड इंस्पेक्टर के पद
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 150 रुपये
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार आयोग की तरफ से रोड इंस्पेक्टर के पदों को भरा जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है।
इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग रोड इंस्पेक्टर के कुल 761 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आईटीआई पास होना अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास सिविल ड्राफ्ट्समैन शिप में सर्टिफिकेट ए होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।हालांकि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 150 रुपये और एग्जाम फीस के तौर पर 100 रुपये देना होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ के मधयम से कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को बतौर वेतन 19500 रुपये से लेकर 71900 रुपये तक दिया जायेगा।