
India Rise Special
J&K : बडगाम के मझमा में पटरी से उतरी ट्रेन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं ..
बडगाम : जम्मू कश्मीर के जिला बडगाम के मझमा इलाके में शुक्रवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, ”हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब ट्रेन मझमा स्टेशन से बारामूला के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि बडगाम-बारामूला ट्रैक पर ट्रेन संख्या 04483 का एक डिब्बा किमी संख्या 85/7 और 85/8 पर फिसल गया। “सभी यात्री सुरक्षित हैं”
