J&K पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर जारी की भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
J&K पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। J&K पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- 8 सितंबर 2021 : आवेदन शुरू होने की तिथि
- 7 अक्टूबर 2021: आवेदन करने की आखिरी तिथि
J&K पब्लिक सर्विस कमीशन विभाग द्वारा जारी इन पदों में मैथ्स के 5 पद, बायो केमिस्ट्री के 2 पद, एनवायरमेंटल साइंस के 15 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद, कंप्यूटर एप्लीकेशन/ BCA /MCA के 1 पद, जियोग्राफी के 8 पद, एजुकेशन के 6 पद, हिंदी के 12 पद, पॉलिटिकल साइंस के 23 पद, उर्दू के 15 पद, इकोनॉमिक्स के 14 पद, हिस्ट्री के 10 पद, फिलोसॉफी के 5 पद और सोशियोलॉजी के 26 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
योग्यता
विभाग द्वारा जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार UGC, CSIR/ AIU द्वारा आयोजित NET/SLET/SET पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
विभाग द्वारा जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Assistant Professor Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc.nic.in/ के माध्यम से 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता आवश्यक जांच लें।
यह भी पढ़ें: सितंबर में पीएम मोदी करेंगे अमेरिका यात्रा, चीन को लेकर होगी बैठक