J&K: PM Modi की बैठक में 35-A और धारा 370 के बारे में बात करेंगे अब्दुल्ला
मंगलवार को गुपकार जन घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बताया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. इसकी घोषणा अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर केंद्र के निमंत्रण को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई PAGD नेताओं की बैठक के बाद की गई. 11 बजे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी सहित घटक दलों के नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचे. पिछले दो दिन बैठक करके जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने विचार-विमर्श किया.
फारुक अब्दुल्ला बैठक के दौरान ने कहा, “पीएम मोदी की तरफ से बुलावा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं. महबूबा जी, मोहम्मद तारिगामी साहब और मैं पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे. उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे.” प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक को लेकर अब्दुल्ला ने आगे कहा, “हममें से जिनको भी बुलाया गया है, हम लोग जा रहे हैं. हम सब बात करेंगे. हमारा मकसद सभी को मालूम है. वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं. उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है.”
वहीं, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बैठक में कहा, “हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है, जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उस पर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है. इसको बहाल किए बिना जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते.”
35-A और धारा 370 के बारे में करेंगे बात
अब्दुल्ला के आवास में प्रवेश करने से पहले गुपकार एलायंस (Gupkar Alliance) के सदस्य मुजफ्फर शाह ने बैठक को लेकर कहा था, “हम आज पीएम मोदी की बैठक और इसके लिए अपने एजेंडे पर फैसला करेंगे. हम 35-A और धारा 370 के बारे में भी बात करेंगे.” आपको बता दें कि PAGD जम्मू-कश्मीर के 6 राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) शामिल हैं, अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के बाद बनाई गई थी.
24 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली बैठक केंद्र सरकार की तरफ से अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है. बैठक के लिए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित जम्मू-कश्मीर के 14 राजनीतिक नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए एक रोडमैप तैयार करने की उम्मीद है.