PoliticsUttar Pradesh
जेजेपी शुरू करेगी पदयात्रा, अति पिछड़ों को दिलाएगी अधिकार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है जन जनवादी पार्टी
लखनऊ। जन जनवादी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये कमर कस ली है और दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान का मानना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। जन जनवादी पार्टी यूपी, बिहार और झारखण्ड में अपनी एक अलग पहचान और विस्तार के बाद महाराष्ट्र में भी अपना संगठन खड़ा कर चुकी है।
राजधानी स्थित पार्टी दफ्तर पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव बीडी सिंह यादव ने बताया कि पार्टी सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई के लिए ही अति दलित और अति पिछड़ो के हक़ को लेकर आगे बढ़ रही है और आंदोलन कर रही है। अति दलितों और अति पिछड़ो को राजनीतिक भागीदारी में उचित स्थान और सम्मान मिले, इसको लेकर जल्द ही यूपी में एक पद यात्रा कि शुरुआत होने जा रही है।