जितेन्द्र पी वर्मा बने वोल्टास लिमिटेड के नए मुख्य वित्त अधिकारी
जितेन्द्र वर्मा के पास एशियाई समूहों से लेकर अमेरिकी और यूरोपीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा संगठनों में काम करने का तीन दशकों से अधिक का एक्सपीरियंस है।
टाटा ग्रुप की उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। वोल्टास लिमिटेड ने नया मुख्य वित्त अधिकारी जितेन्द्र पी वर्मा नियुक्त किया है। सोमवार को वोल्टास लिमिटेड ने यह जानकारी दी। ये जानकारी शेयर बाजार को दी सूचना में दी गई। जितेन्द्र पी वर्मा, अनिल जॉर्ज का स्थान लेंगे। जितेन्द्र वर्मा की नियुक्ति 19 जुलाई, 2021 से प्रभाव में आएगी।
कंपनी के मुताबिक, जितेन्द्र वर्मा के पास एशियाई समूहों से लेकर अमेरिकी और यूरोपीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा संगठनों में काम करने का तीन दशकों से अधिक का एक्सपीरियंस है। उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र, एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान) खाद्य, कृषि, खुदरा, इलेक्ट्रॉनिक्स और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम किया है। वह जिंदल स्टेनलेस लि. में कार्यकारी निदेशक और समूह सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) भी रहे हैं।
बता दें कि अनिल जॉर्ज ने व्यक्तिगत कारणों से वोल्टास लिमिटेड कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया था। अनिल जॉर्ज ने साल 2010 में वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर वोल्टास लिमिटेड से जुड़े थे। अनिल जॉर्ज पेशे से एक मशहूर चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं। एक जुलाई 2019 को उन्हें मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में चुना गया था। अनिल जॉर्ज भारत के साथ-साथ विदेशों में वोल्टास की विभिन्न सहायक या संयुक्त उद्यम कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- मछलियों ने खेला पानी के अंदर फुटबॉल, एक के बाद एक किए गोल