नरसर बॉर्डर से जितेंद्र नारायण त्यागी को किया गया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?
उत्तराखंड के हरिद्वार में दिसम्बर महीने में आयोजित धर्म संसद जितेंद्र नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे कि गिरफ्तार किए गए जितेंद्र नारायण त्यागी पहले मुस्लिम थे, ये वसीम रिजवी के तौर पर जाने जाते थे। इसके बाद इन्होंने इस्लाम को त्याग कर सनातन धर्म को अपनाया था।
विडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई थी कार्रवाही
खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। विडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली में ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां ने शिया वक्फ बोर्ड, यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नरसर बॉर्डर से त्यागी की किया गया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार , पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी को नरसन बॉर्डर से हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस त्यागी को हरिद्वार कोतवाली में लेकर पहुंची। धर्म संसद मामले पर जानकारी देते हुए हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि, “उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को हरिद्वार ‘धर्म संसद’ में हेट स्पीट मामले में नरसन बॉर्डर रुड़की से गिरफ्तार किया है.”