
जितेंद्र नारायण त्यागी का सिर काटने की धमकी, थाने में दी गई तहरीर
सोशल मीडिया पर खौफनाक ऐलान जितेंद्र नारायण त्यागी का सिर काटने वाले को मिलेगा 50 लाख का ईनाम
लखनऊ : इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण त्यागी को लगातार जानलेवा धमकी मिल रही है। इसी कड़ी में एक हैदराबाद के शख्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी का सिर काटकर लाएगा। उसे पचास लाख का इनाम दिया जाएगा। ये सब देखकर राजधानी के तमाम संगठन जितेंद्र नारायण त्यागी की सुरक्षा में आगे आए है। रविवार को हिंदू संरक्षण एवं जीविका सृजन मंच ने सोशल मीडिया पर ऐलान करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन दिया है।
अजीबो—गरीब ऐलान
दरअसल, इस्लाम से निकाले जा चुके शिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी अब पूरी तरह से सनातनधर्मी हो चुके हैंं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वार शुरू हो चुकी है। जिसका सिलसिला बदस्तूर जारी है। कट्टरपंथी मानसिकता को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों पर चेहर पर चिन्ता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। ऐसे में पदाधिकारी जितेंद्र नारायण त्यागी की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। हिंदू संरक्षण एवं जीविका सृजन मंच के सदस्य अरविंद पांडे ने बताया कि हैदराबाद में फिरोज खान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है। उसने अपने पोस्ट में लिखा है कि जितेंद्र नारायण त्यागी का सिर काटने वाले को पचास लाख का इनाम दिया जाएगा।
एफआईआर दर्ज करने की उठाई मांग
रविवार को हिंदू संरक्षण एवं जीविका सृजन मंच के सदस्यों ने जितेंद्र नारायण त्यागी की सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की। इसके सदस्यों ने धमकी देने और मजहब के नाम पर लोगों को भड़काने वाले हैदराबाद के फिरोज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आवाज उठाई है। इस संबन्ध में संस्था के सदस्यों ने हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर सी सुबोध मोहन शुक्ला, श्री चतुर्वेदी, राम प्रकाश, आशुतोष, स्नेह सागर, गौरव जैन, संतोष शुक्ला और राघवेंद्र आदि थे।