
झारखंड बनेगा सबसे बड़ा विकसित औद्योगिक क्षेत्र, कई प्रस्तावों पर चल रहा मंथन
अगर सब कुछ ठीक रहा तो झारखंड राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बन जाएगा। इस औद्योगिक क्लस्टर को बोकारो स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की 1000 एकड़ खाली जमीन पर विकसित करने की योजना है। इसके लिए कोलकाता-अमृतसर औद्योगिक गलियारा विकास योजना के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार उद्योग विभाग ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग को बोकारो के प्रकोष्ठ क्षेत्र में खाली जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसी परिस्थितियों में यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो इससे झारखंड में देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्लस्टर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
झारखंड का उद्योग विभाग जल्द ही इस संबंध में बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, जिसमें औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करने पर औपचारिक सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की प्रकृति भी निर्धारित की जाएगी। बोकारो सेल कैंपस 3300 एकड़ में फैला है। इसका काफी हिस्सा अभी भी खाली है। खाली क्षेत्र में ही 1000 एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी। यदि यह क्लस्टर बनता है तो यह राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा।