
झारखंड : 72 घंटों के अंदर डाक विभाग पहुंचाएगा उनके गंतव्य तक उनकी राखी
रांची : रक्षाबंधन में इस बार किसी भी भाई की कलाई राखी के बिना खाली न रहेगी, डाक विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। हर स्तर पर भारतीय डाक विभाग ने तैयारी की है। रांची के डोरंडा पोस्ट आफिस के सीनियर पोस्टमास्टर संजय ने कहा कि विभाग ने रक्षाबंधन में समय पर राखी के पहुंचाने की तैयारी सावन से शुरू कर दी थी।
राखी को इसके लिए स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर पोस्ट के द्वारा 72 घंटों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार मुहर्रम तथा रविवार की छुट्टी के दिन भी डाककर्मी काम पर रहेंगे। सही समय पर राखी पहुंचे, विभाग में इसके लिए बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की स्पीडी व्यवस्था कि किया गया है।
संजय कुमार ने कहा कि, डाक के शार्टिंग के वक्त पहले एक बैग भरने पर दूसरे बैग में पत्र भरे जाते थे। राखी के त्योहार के चलते हमने व्यवस्था में बदलाव किया है। बुकिंग के बाद शार्टिंग के समय राखी के पैकेट अलग कर लिए जाते है। इसे फ्लाइट के द्वारा डिलीवरी पते के नजदीकी एयरपोर्ट पर भेजा जा रहा है। राखी को इससे सही समय पर पहुंचाने में मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि, रक्षाबंधन के नजदीक आने पर कूरियर सेवा अपनी सेवा देने से इंकार कर देते हैं। लेकिन आखिरी दिन तक ससमय डिलीवरी का प्रयास डाक विभाग करेगा। स्टूडेंट तथा नौकरीपेशा वाले शहरों को डाक विभाग ने पहचान की है। बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता ऐसे शहर में आते हैं, जहां कई राज्य से जाकर लोग पढ़ाई अथवा नौकरी करते हैं। उनकी बहनें ऐसे में उन्हें राखी भेज रही हैं।
संजय कुमार ने कहा कि अर्जेंट बेसिस पर इन शहरों के पैकेट को ट्रांजिट में डाला जा रहा है। जल्द डिलीवरी की सेवा विभाग के दूसरे राज्यों में भी होने से सहायता मिल रही है।