अमन सिंह गिरोह के नेटवर्क को खत्म करने के लिए झारखंड पुलिस ने जेल में मारा छापा
धनबाद जेल में बुधवार शाम करीब चार बजे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापेमारी की. एसडीएम प्रेमकुमार तिवारी, एडीएम कुमार ताराचंद, सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज लटेरी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम में धनबाद थाना निरीक्षक विनय कुमार, बैंक मोड़ थाना निरीक्षक रणधीर सिंह और सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.
हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक जेल में तलाशी के बाद पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। जेल के वार्ड में हमेशा की तरह खैनी, बीड़ी और गुटखा जैसी नशीली दवाएं मिलीं। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह के गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने गहन पूछताछ की. पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन गैंग के अपराधी जेल से एक कारोबारी से फिरौती मांगने की साजिश रच रहे हैं. चाईबासा जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद से अमन सिंह का गिरोह के सदस्यों से संपर्क टूट गया है।
उसका गिरोह धनबाद जेल से फिरौती मांगने की तैयारी कर रहा है ताकि धनबाद में उसका डर दूर न हो. हालांकि छापेमारी के दौरान अमन गैंग के अपराधियों के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि वे फिरौती मांगने की साजिश रच रहे थे. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि लंबे समय से जेल की जांच नहीं हुई थी। अमन गैंग के दो दर्जन अपराधी हैं। इसके अलावा झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और कुख्यात शूटर सतीश साव उर्फ गांधी भी धनबाद जेल में बंद हैं। पूजा का माहौल है। हर पहलू पर नजर रखी जा रही है ताकि ऐसी स्थिति में कोई चूक न हो सके।