
झारखंड में इन शर्तों के साथ 9-12वीं कक्षा तक स्कूल और कोचिंग खोलने की मिली अनुमति
CM हेमंत सोरेन ( CM Soren ) की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट देने का फैसला लिया गया है।
झारखंड ( Jharkhand ) में लगभग 100 दिन के बाद एक बार फिर से जनजीवन सामान्य हो रहा है। शुक्रवार को CM हेमंत सोरेन ( CM Soren ) की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट देने का फैसला लिया गया है। इसके तहत राज्य में अब स्कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। वहीं होटल और रेस्टोरेंट अब रविवार 10 बजे तक खुल सकेंगे। इसके साथ हीशादी समारोह में अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने इंटर स्टेट बसों को भी चलाने की अनुमति दे दी है।
राज्य में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना को काबू करने के लिए राज्य में 22 अप्रैल से सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया था। सप्ताह दर सप्ताह इसमें लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही थी। वहीं जून से कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बंद झारखंड को खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब स्थिति लगभग पूरी तरह सामान्य होने की ओर अग्रसर है।