
Jharkhand: थोक-खुदरा व्यापारियों को बड़ी राहत, मिलेगा प्राथमिकता पर कर्ज
केंद्र सरकार के ने सालो से चली आ रही व्यापारियों की मांग को आखिरकार पूरा कर दिया गया है। झारखंड (Jharkhand) में व्यापारियों की मांग थी कि थोक और खुदरा व्यापारियों को भी MSME में शामिल किया जाए।
जिस मांग को स्वीकार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की राहत घोषणा में इन्हें भी फायदा पहुंचाया है। MSME देश का सबसे बड़ा वर्किंग और रोटेटिंग कैपिटल सेक्टर है। साथ ही इसमें बड़ी संख्या में रोजगार का भी सृजन हो रहा है।
केंद्र के इस फैसले से राज्य के लगभग दस लाख खुदरा और थोक व्यापारियों को सीधा फायदा होगा। हालांकि रांची समेत पूरे राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे व्यापारी हैं, जो अभी भी MSME की परिभाषा और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इससे अनजान हैं। ऐसे में झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने इसके बारे में व्यापारियों को पूरी जानकारी दी।
प्रवीण जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य के व्यापारियों में काफी उत्साह है। कोविड महामारी की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को इससे काफी राहत मिलेगी। इससे व्यापारियों को तत्काल दो बड़े फायदे होंगे।
वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत व्यापारियों को बिना सिक्योरिटी के दस लाख तक का लोन मिलेगा। दूसरा ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत एक प्रतिशत कम ब्याज की छूट पा सकेंगे।
कैसें कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
किसी भी व्यापार को MSME का दर्जा सरकार के द्वारा दिया जाता है। पहले इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन अब इसे सिंगल विंडो के जरिए सरकारी पोर्टल udyamregistration.gov.in पर करा सकते हैं। जिसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती हैं । एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद वैरिफिकेशन में कुछ दिनों का समय लगता है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी हो जाता है।