
Jharkhand: कोरोनाकाल में बढ़ी सरकार की कमाई, पहली तिमाही में आए 3649 करोड़
कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन के बावजूद झारखंड (Jharkhand) सरकार की कमाई में पिछले वर्ष के सापेक्ष इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में वाणिज्यकर विभाग का कर संग्रह 3649.21 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वर्ष की नार्मल अवधि में 2323.30 करोड़ से 1325.91 करोड़ अधिक टैक्स वसूली हुई है। अप्रैल से जून के मध्य GST व वैट दोनों के टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले तीन माह में जीएसटी कलेक्शन 1508 करोड़ रुपये रहा, जबकि VAT से सरकार की झोली में 1339 करोड़ रुपये आए।
IGST सेटलमेंट के तहत झारखंड को 464 करोड़ और जीएसटी कंपनसेशन के रूप में 337 करोड़ राज्य को हासिल हुए। हालांकि पिछले वर्ष से तुलना करें तो कंपनसेशन के मद में जो राशि आई है, वह कम है। पिछले वर्ष कोरोना काल में केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून के मध्य 659 करोड़ का कंपनसेशन दिया था।
जून माह में 1311 करोड़ का संग्रह
Department of Commerce का जून माह का टैक्स कलेक्शन 1311.96 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 1275.67 करोड़ का संग्रह हुआ था। वह भी उस स्थिति में, जब GST कंपनसेशन के रूप में राज्य को पिछले वर्ष से कम राशि मिली है। पिछले वर्ष जून में कंपनसेशन के मद में 470 करोड़ मिले थे, इस वर्ष 337 करोड़ मिले हैं।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से बढ़ा VAT collection
VAT से आने होने वाली मुख्य आय का स्रोत पेट्रोल और डीजल है। पिछले कुछ माह में पेट्रो उत्पादों में तेजी से कीमतें बढ़ी है और उसी के सापेक्ष वैट बढ़ा। जाहिर है, इजाफा तो होना ही था।
पिछले तीन माह में वैट से राज्य सरकार को 1290 करोड़ की आय हुई है। जबकि पिछले वर्ष इन्हीं तीन माह में महज 586 करोड़ सरकार के खाते में आए थे। जून माह का वैट कलेक्शन 367 करोड़ रहा। पिछले वर्ष जून माह में 240 करोड़ सरकार के खाते में आए थे।