
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के आठ संदिग्ध मरीज मिले, जांच करने पहुंची टीम
झारखंड में अब कोरोना के बाद डेंगू ने कहर फैलाया है। सिंहभूम में डेंगू के आठ नए मरीज़ो की जांच चल रही है। सभी मरीज़ों के इलाज टीएमएच व मर्सी अस्पताल की टीम कर रही है।
कोरोना की तीसरी लहर का डर बना ही हुआ था कि अब पूर्वी सिंहभूम जिले में बरसाती बीमारी डेंगू, मलेरिया व जापानी इंसेफ्लाइटिस ने लोगों की परेशानिया बढ़ा दी है। अब तक टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) व मर्सी अस्पताल में ८ मरीज़ भर्ती हुए हैं। इनमे से छह मरीज़ो का जेई व दो का डेंगूं का इलाज चल रहा हैं।
जिला सर्विलांस विभाग ने सभी मरीजों के टेस्ट एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि, सोमवार तक रिपोर्ट मिल जाएगी। प्राथमिक तौर पर इलाज शुरू हो चूका है।
घाटशिला प्रखंड के बुरुडीह पंचायत से बीमारी डेंगू, मलेरिया व जापानी इंसेफ्लाइटिस की खबरे सामने आ रहीं हैं। क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मरीज की जापानी इंसेफ्लाइटिस से मौत हो गयी। शनिवार को रांची से स्टेट मलेरिया कंसल्टेंट सज्ञा सिंह, सहित सलाहकार मो. शहबाज और मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार की टीम जांच करने महिला के घर पहुंची।
टीम ने मृतक के घर सहित आसपास के क्षेत्रों का भी निरिक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं के उप-निदेशक डॉ. एसएन झा पूर्वी सिंहभूम जिले और आस पास के इलाकों की जांच रविवार को करेंगे ।