
झारखंड: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 नए मरीज मिलें, 98 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 नए मरीज मिलें। 98 मरीज हुए ठीक। करुणा के नए आंकड़ों को मिलाकर अब प्रदेश में कुल 532 एक्टिव केस।
पिछले 24 घंटे में झारखंड में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। वहीं, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोरोना से 98 मरीज ठीक हुए हैं। अब राज्य में कोरोना के कुल 532 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश के धनबाद में छह, पूर्वी सिंहभूम में 21, गुमला में चार, पलामू में एक, सरायकेला में चार, सिमडेगा में तीन, रांची में पांच, कोडरमा में दो, लातेहार में 6, हजारीबाग व देवघर में तीन, बोकारो में 7, धनबाद में 6 और रांची में 5 कोरोना मरीज मिले हैं।
इधर, राज्य में खुराना की तीसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अगले 42 दिनों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना टेस्टिंग का जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 11.64 लाख टेस्टिंग किट जिलों में भेजे जा रहे हैं।
इसमें 7,64,400 वीटीएम किट आरटीपीसीआर जांच के लिए और 4 लाख किट रैट टेस्ट के लिए जिलों में भेजे जा रहे हैं। सबसे अधिक रांची जिले को 41600 वीटीएम किट और 1,34,400 रैट किट आवंटित किया गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे में स्टेट वेयर हाउस से किट प्राप्त करें।