
उत्तर प्रदेश के झांसी को कोरोना कर्फ्यू से मिली राहत, कितने मामले आए सामने?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 600 से कम मामले वाले सभी जिलों को खोलने का फैसला किया था जिसमें अब झांसी ( Jhansi ) का नाम भी शामिल हो गया है क्योंकि झांसी ( Jhansi ) में 600 से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है, इस संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जानकारी के अनुसार निर्देश में 30 मई के आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें 600 से कम सक्रिय मामले होने पर सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक छूट दी जाएगी इसी क्रम में यह आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : बसपा ने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला

अब 10 जिलों में ही दिन में भी कर्फ्यू रहेगा। इसमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और बुलन्दशहर जिला शामिल है। 24 घंटे में प्रदेश में 3 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट किए गए।
यह भी पढ़े : बसपा ने विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। लखनऊ समेत नौ जिलों में ही 600 से अधिक एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,264 नए मरीज मिले हैं। जबकि 108 संक्रमितों की मौत हो गई।