
TrendingUttar Pradesh
झांसी: साड़ी के शोरूम में लगी आग, बुजुर्ग दंपत्ति की जलकर मौत
पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया |
झांसीः बुंदेलखंड के झांसी जिले में बुधवार सुबह आग ने बीच शहर जमकर तांडव मचा दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम पूनम वस्त्रालय में तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया | आग में एक ही परिवार के करीब चार सदस्य फंसे गए | भीषण अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य फंसे हुए हैं |
नरिया बाजार में सुबह करीब 4 बजे एक साड़ी की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी बिल्डिंग को ही अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के 7 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। हादसे के समय सभी लोग दुकान के ऊपर बने मकान में सो रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, नरिया बाजार में अजय अग्रवाल की साड़ी की दुकान है। तीन मंजिला बिल्डिंग में अजय के माता-पिता और भाई का परिवार सब साथ में रहता है। सुबह करीब 4 बजे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को आगोश में ले लिया।
आग से श्रीराम अग्रवाल और उनकी पत्नी शांति देवी की मौत हो गई। वहीं, फायरमैन हरनारायण सिंह, निखिल यादव, लीडिंग फायरमैन विनोद मिश्रा, हरिप्रसाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।