
झाँसी: सीएम योगी ने किये मां पीतांबरा देवी के दर्शन…
सीएम के दतिया पहुंचे से पहले प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं कर ली गईं थीं
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह हेलीकॉप्टर से दतिया(datiya) पहुंच। जहां उन्होंने पीताम्बरा9pitambara) मई के दर्शन किए। इस दौरान सीएम योगी (cmyogi)आदित्यनाथ ने वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम के दतिया पहुंचे से पहले प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं कर ली गईं थीं। क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थें। सीएम योगी के दतिया पहुंचने पर सरकार और संगठन के तमाम लोग मौजूद रहें। योगी आदित्यनाथ के अचानक इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पीछे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मान्यता है कि यह देवी सत्ता बचाती भी है। और तमाम हस्तियों को सत्ता तक पहुंचा भी देती है। कयास है कि दत्ता में दोबारा से वापसी करने के बाद योगी मां का आर्शीवाद लेने पहुंचे हैं।
Weather: राजधानी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, हीट वेव की चेतावनी…
यूपी: योगी सरकार 2.0 ने पकड़ी रफ्तार, शुरु की मंडलवार समीक्षा…
गौरतलब है कि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले साल भी दतिया मां के दर्शन करने गए थे। सीएम योगी ने पीताम्बरा पीठ में माता बगलामुखी के दर्शन किए थे। मंदिर को लेकर मान्यता है कि मां के आर्शीवाद से सत्ता का रास्ता आसान हो जाता है। मंदिर में कई राजनेताओं यहां तक ब्यूरोक्रेट्स का आना जाना लगा रहता है। यूपी सीएम योगी पहले व्यक्ति नहीं हैं, जो सत्ता की देवी की आराधना करने आए हैं। पं. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई हस्तियां पूजा-अर्चना करने यहां आईं हैं।