
TrendingUttar Pradesh
झांसी: मुख्यमंत्री योगी ने झाँसी में किया वातानुकूलित जिम्नास्टिक हॉल लोकार्पण
ध्यानचंद स्टेडियम में 3.56 करोड़ की लागत से बनाए गए वातानुकूलित जिम्नास्टिक हॉल का लोकार्पण किया
झांसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)ने ध्यानचंद स्टेडियम (dhyanchand stadium)में 3.56 करोड़ की लागत से बनाए गए वातानुकूलित जिम्नास्टिक हॉल(gymnastic hall) का लोकार्पण किया। कमिश्नरी में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे ध्यानचंद स्टेडियम में पहुंचा। यहां खिलाड़ियों ने सीएम(upcm) का ताली बजाकर स्वागत किया।
सीएम योगी ने नवनिर्मित जिम्नास्टिक हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ नन्हें खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने नवोदित खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और जूडो का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के कहने पर जूडो के खिलाड़ी हर्षित (9) और भावेश (9) ने अपना हुनर दिखाया। इसके बाद वैष्णवी (11) और श्रद्धा (10) ने बॉक्सिंग के पंच दिखाए। सीएम करीबन बीस मिनट तक स्टेडियम रहे। इसके बाद उनका काफिला मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना गया।
इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि, कुछ पुलिस वालों की करतूतों से पूरा महकमा बदनाम हो रहा है। प्रदेश में कुछ इस प्रकार की घटनाएं हुईं। जिससे सरकार की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि थानों का चार्ज देते वक्त यह जरूर देख लें कि, उसका व्यवहार कैसा है। आचरण कैसा है। पूरा मंथन करने के बाद ही तैनाती की जानी चाहिए। अगर कहीं गड़बड़ी होगी तो पुलिस अफसर ही जिम्मेदार होंगे।