झज्जर की बहू ने पर्वत शिखर को किया फतेह, बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट चढ़ने वाली बनी पहली महिला
बहादुरगढ़। हरियाणा(Haryana) के जिला झज्जर की बहू अस्मिता(Asmita) बिना ऑक्सिजन सबसे उंचे पर्वत शिखर माउन्ट एवरेस्ट फतेह कर के रिकॉर्ड कायम किया है. ऐसा करने वाली वो पहली महिला भारतीय महिला बन गई है. अस्मिता बिना ऑक्सिजन के माउन्ट एवरेस्ट के शिखर पर तो नही लेकिन शिखर के सबसे नजदीक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला है।
ये भी पढ़े :- जींद की सड़को पर दौड़ रहा था जलता हुआ ट्रक, ऐसे किया पाया गया आग पर काबू , जानिए पूरा मामला?
अस्मिता का सफर माउन्ट एवरेस्ट के शिखर से 100 मीटर पहले ही खत्म हो गया. माउन्ट एवरेस्ट के शिखर से महज 100 मीटर रही दूर, अगली बार लक्ष्य को हर हाल में करेगी . अस्मिता ने 8848 मीटर उंची माउन्ट एवरेस्ट की चढ़ाई 8748.86 मीटर तक पूरी की है। लेकिन जब माउन्ट एवरेस्ट की चोटी 100 मीटर दूर रह गई तो अस्मिता का दिखना बंद हो गया और मजबूरी में उसे वापिस लौटना पड़ा।
ये भी पढ़े :-सब जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में हरियाणा की टीम ने मारी बाजी, झारखंड की टीम को 2-0 से दी मात
अस्मिता झज्जर जिले की बहू हैं। अस्मिता का विवाह झज्जर के वरूण शर्मा के साथ साल 2021 में शादी हुई थी। अस्मिता का बहादुरगढ़ पहुंचने पर डॉ संजय हॉस्पिटल में जोरदार स्वागत भी किया गया। डॉ संजय हॉस्पिटल में पर्वातारोही अस्मिता की ननद डॉ तरूणा शर्मा महिला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी दे रही है।