झज्जर पुलिस को मिली सफलता, डीघल हत्याकांड में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
झज्जर । झज्जर में हुए डीघल हत्याकांड में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को सफलता हासिल हुई है। झज्जर में आने वाले गांव डीघल में जमीनी विवाद के चलते मां , भाई , दादा की अलग अलग हत्या कर दी गई है। बुधवार को झज्जर पुलिस ने इस मामले में लिप्त आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी संजीव को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भारती डबास ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि, “धर्मवीर निवासी गांव डीघल ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने बताया कि ईश्वर सिंह, सुशीला व सचिन की हत्या जमीन के लालच में की गई है। शिकायत के आधार पर 7 दिसंबर 2021 को थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। चल रही जांच में संजीव को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया। फिलहाल पुलिस की काबू आरोपित से पुछताछ जारी है जिसमें तमाम खुलासे होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिसके बाद ही पुलिस हत्या के कारणों को पता लगा पाएगी, प्राथमिक जांच में हत्या की वजह जमीनी विवाद माना जा रहा है।”