आजम खान की सदस्यता रद्द पर जयंत चौधरी ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- विक्रम सैनी को सजा क्यों नहीं?
रामपुर सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई है उन्होंने कहा कि इस बावत चुनाव आयोग से जानकारी करेंगे कि
आजम खान के मामले में जयंत चौधरी ने विधानसभा स्पीकर को लिखा पत्र
जयंत चौधरी ने लगाया पत्र में भेदभाव का आरोप
लखनऊ: हेट स्पीच मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की विधानसभा में सदस्यता रद्द करने पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा स्पीकर सतीश महाना को पत्र लिखकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। जयंत चौधरी ने कहा कि यदि सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता खत्म हो सकती है तो मुजफ्फरनगर दंगे में दोषी पाए गए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की क्यों नहीं। जयंत चौधरी के पत्र पर सतीश महाना ने जवाब दिया कि उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं की गई उनकी तरफ से सिर्फ रामपुर सीट को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई है उन्होंने कहा कि इस बावत चुनाव आयोग से जानकारी करेंगे कि वास्तव में क्या स्थित है।
CM योगी की आज हिमाचल में जनसभा, हमीरपुर में भरेंगे हुंकार …
जयंत चौधरी ने स्पीकर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि आजम खान के मामले में जितनी तत्परता दिखाई भी उतनी ही तत्परता खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के मामले में क्यों नहीं दिखाई दे। विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कानून की व्याख्या व्यक्ति व्यक्ति के लिए अलग-अलग क्यों हो सकती है।
विक्रम सैनी के खिलाफ भी एक्शन की मांग
जयंत चौधरी ने आगे लिखा कि सवालिया है तब तक अस्तित्व में रहेगा जब तक वह आप बीजेपी विधायक विक्रम सैनिक मामलों की ऐसी ही पहल नहीं करते।