जौनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। जौनपुर की नौ विधानसभा को साधने के लिए पार्टी के कद्दावर नेता आज जौनपुर में रहेंगे। प्रियंका गांधी जहाँ रोड शो करेंगी वहीँ अमित शाह आज मल्हनी में केपी सिंह के लिए प्रचार करेंगें | तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव मल्हनी विधानसभा से सपा प्रत्यासी लकी यादव के समर्थन में जनसभा करेंगें|
मल्हनी में अखिलेश और अमित शाह
जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। अमित शाह नौपेडवा के यादवेश इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद के पी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वही अखिलेश यादव पकड़ी ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी ने मल्हनी विधानसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।
शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
सातवें चरण का मतदान सोमवार यानी 7 मार्च को है ऐसे में आज शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के साथ विधानसभाओं के दौरे किए हैं 7 मार्च को मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम पर कैद हो जाएगी और उनके भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा।