जौनपुर : केशव के दौरे से पहले ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
राम शंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आज केशव प्रसाद मौर्य किसी कारण अपना दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को आज सामान सा गांव में लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राम शंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करना था। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। उनके दौरे को रद्द करने के बारे में भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री के हाथों विभागीय स्तर से 100 करोड़ से अधिक एक दर्जन परियोजनाओं के लोकार्पण कराने की भी तैयारी थी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर सिटी रेलवे क्रॉसिंग पर बना ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी शामिल था। लेकिन किसी कारणवश इसे बाद में कराने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि किशोर प्रसाद मोड़ से पहले जनपद जौनपुर में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया यहां उन्होंने ठेकेदार अखिलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक पर अखिलेश यादव अपने भाइयों के संग निकले थे।