
पीएम मोदी को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिया ये खास तौहफा…
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं। यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपहार में ‘कृष्ण पंखी’ दिया है। भगवान कृष्ण की सुन्दर छवी दिखती है इस पंखी में क्योंकि कृष्ण का नाम ही इतना सुहावना है की क्या कहा जाए हर तरफ खुशहाली ही नजर आती है।
मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। राजस्थान के चुरु में कुशल कारीगरों द्वारा इस ‘कृष्ण पंखी’ का निर्माण किया गया है। ये ‘कृष्ण पंखी’ चंदन की लकड़ी से बनाई गयी है और इसके किनारों पर सुन्दर कलात्मक आकृतियों के माध्यम से भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाया गया है। आपको बता दें, ‘पंखी’ को पारंपरिक उपकरणों के जरिए उकेरा गया है और इसके शीर्ष पर हाथ से नक्काशी कर तैयारी की गई है और मोर की आकृति को भी दर्शाया गया है।
जापान सरकार के प्रमुख के रुप में पहली भारत यात्रा है प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के दौरे को लेकर पीएम मोदी के कार्यालय ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री जापान के साथ मित्रता को मजबूती दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा के बीच दिल्ली में सार्थक बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर विचार विमर्श किया है और इस कदम को उठाने से देश को तरक्की की ओर ले जाने की बात दोनों द्वारा साची जा रही है।