
जापान दौरा : क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शीर्ष कारोबारियों से की मुलाक़ात
जापान : क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) से पहले प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने की जापान(Japan) के शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात पीएम मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा पर राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। इस दौरान मोदी का भव्य स्वागत प्रवासी भारतीयों और जापान के लोगों द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े :- पिंजड़े में कैद शेर के साथ कर रहा था मसखरी, देखते – देखते आदमखोर ने निगल ली युवक की ऊँगली
दरअसल, पीएम मोदी ने जापान यात्रा के पहले दिन के शीर्ष कारोबारी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वैश्धिक मान्यता अर्जित की है। मोदी की जापानी कारोबारियों से हुई मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंन कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में एनईसी कॉरपोरेशन के चेयरपर्सनडॉ नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की। इसके साथ ही मोदी ने ऑटोमोबाइल दिगज सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार औसामु सुजुकी से भी मुलाकात की और बाद में सॉफ्टबैंक गुप कॉपोरेशन के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन से भी मुलाकात की है।