2016 में पठानकोट वायुसेना हमला करने वाला जान काशिफ आतंकवादी घोषित
भारतीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी आका कहे जाने वाले अली काशिफ जान को आतंकवादी घोषित कर दिया है। बता दें, पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर 2016 में हुए आतंकवादी हमले को लेकर इसके खिलाफ कई फैसले किये गए थे। केंद्र सरकार द्वारा पिछले पांच दिनों में इसे आतंकवादी घोषित किया गया है क्योंकि इस हमले का तीसरा पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर है काशिफ जो की बेहद खतरनाक भी है और कई लोगों की जाने भी गई हैं।
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर जनवरी 2016 में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसका मुख्य आरोपी आका अली काशिफ जान को बताया जा रहा है। पठानकोट में हुआ ये हमला इतना खतरनाक था कि इसमें एक आम नागरिक समेत सात सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गवां दी थी। काशिफ जान पर एनआईए द्वारा दर्ज किए गए आरोपों के तहत जांच चल रही है। यही नहीं, ये इतने गंभीर मामलें हैं कि काशिफ जान को इसके लिए भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया था।
गृह मंत्रालय का कहना है कि जान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ‘लॉन्चिंग पैड’ में काम करता था और उसने इसे अब भी बंद नहीं किया था और भारत के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के साथ और भी आतंकवादियों की लगातार भर्ती कर रहा है।