India Rise Special
Jamshedpur: आबकारी विभाग ने देसी शराब बनाने वाली भट्ठियां तोड़ीं
आबकारी विभाग ने मंगलवार को देवरी प्रखंड के गांवों में छापेमारी की. आबकारी अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई। पंचायत चुनाव में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
संभागीय टीम ने देवरी में गुठिया व करेलाती गांव के समीप वनक्षेत्र में छापेमारी की. दोनों गांवों से 200 लीटर महुआ शराब और उसकी सामग्री जब्त की गई। उत्पादन विभाग के अनुसार करीब 28 क्विंटल जावा महुआ नष्ट हो गया।
स्वदेशी भट्टियों को भी ध्वस्त कर दिया गया। छापेमारी की सूचना पर व्यापारी नागो राय और अनिल यादव फरार हो गए। विभाग ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।