![](/wp-content/uploads/2021/07/04_07_2021-lg_manoj-sinha_21797717-650x470.jpg)
Jammu-Kashmir में पहले परिसीमन होगा फिर चुनाव-उपराज्यपाल मनाेज सिन्हा
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt. Governor Manoj Sinha) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले परिसीमन होगा, उसके बाद चुनाव।
मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतंत्र की भावना के अनुरुप ही करायी जाएगी और इसमें किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
इसके साथ ही उन्होंने पीपुल्स एलांयस फार गुपकार डिक्लेरेशन पीएजीडी को किसी प्रकार का गैंग मानने से इंकार करते हुए कहा कि मेरे लिए ऐसा कुछ नहीं है।
एक नेशनल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत हो रहा है।
यह कानून संसद ने ही पारित किया है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और यहां विधानसभा चुनाव कराने से पहले परिसीमन करने की आवश्यकता है यह परिसीमन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए हो रहा है।
मनोज सिन्हा ने कहा परिसीमन की आड़ में कश्मीर को जम्मू की तुलना में राजनीतिक तौर पर कमजोर बनाने, बीजेपी का फायदा पहुंचाने और एक हिंदु मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर में बैठाने की विभिन्न हल्कों में व्यक्त की जा रही आशंकाओं को बिल्कुल निराधार बताया।
सिन्हा ने कहा कि इस तरह की बातें वो लोग कह रहे हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर मे शांति, कानून व्यवस्था और एक मजबूत लोकतंत्र से कोई सरोकार नहीं है। परिसीमन की प्रक्रिया संसद द्वारा पारित परिसीमन अधिनियम के तहत ही होगी।
इसके नियम पूरी तरह स्पष्ट और परिभाषित हैं। जब लोग इस प्रक्रिया में शामिल होंगे तो उनकी आशंकाएं अपने आप दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां लोग पढ़े-लिखे हैं, समझदार हैं, उन्हें परिसीमन को लेकर जारी दुष्प्रचार और अफवाहों के जाल में नहीं फंसना चाहिए।