Jammu-Kashmir: घाटी में घुस रहें आतंकियों को सेना ने किया ढेर
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की नापाक कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है।
Jammu-Kashmir में LOC से सटे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सुरक्षाबलों के हाथों मार गिराया है। हालांकि इस ऑपरेशन में दो जवान भी घायल हो गए। वहीं इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में LOC के पार घुसपैठ करने की कोशिश की। अलर्ट सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
हालांकि आतंकी घुसपैठियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और एक आतंकी को ढेर कर दिया।
इस घटना में सेना के दो जवान भी घायल हो गए। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आतंकी का शव बरामद किया गया। उसके पास से एक AK-47 राइफल, एके-47 की चार मैगजीन, गोला-बारूद और दो हथगोले समेत कई हथियार बरामद किया गया है।
बता दें आज सुबह ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहीद्दीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन को मार गिराया था।
हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को ये बड़ी कामयाबी मिली थी। बता दें मेहराजुद्दीन, कश्मीर में कई बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने दे चुका था। पुलिस, सेना और CRPF ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मेहराजुद्दीन आतंकी को मार गिराया।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने आतंकवादियों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को हंदवारा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर