Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के घेरे से भागे आतंकवादी, खत्म किया सर्च ऑपरेशन
Jammu-Kashmir: कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ को खत्म करने का ऐलान कर दिया है । आतंकवादी सुरक्षाबलों की घेराबंदी से बच निकलने में कामयाब रहे।
सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में घंटों सर्च अभियान भी चलाया लेकिन जब आतंकवादियों का इलाके में मौजूदगी का कोई सुराग नहीं मिला तो ऑपरेशन खत्म कर सुरक्षाकर्मी वापस लौट गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेडवानी इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के होने की सूचना पुलिस को देर रात को मिली थी। सूचना मिलते ही बिना देर किए एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान रात को ही इलाके में पहुंच गए।
आतंकवादियों की ढूढंने में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है । वहीं एक जगह छिपे आतंकवादियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने पास आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों ने इस बीच आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा लेकिन वे नहीं माने और गोलीबारी जारी रखी। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों को पूरी तरह घेरते आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।
सुरक्षाबलों ने भी उनका पीछा किया और कुछ घंटों पर आतंकियों को फिर से ढूंढ सुरक्षाबलों ने उन्हें धरपकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन एक बार भी आतंकी भारी गोलीबारी का सहारा देते हुए मुठभेड़ स्थल से बचकर निकल भागे।
अभियान के दौरान कुलगाम में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु घंटों तक चले इस अभियान के दौरान भाग निकले आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा।
दोपहर बाद जब यह सामने आई कि आतंकी इलाके में मौजूद नहीं हैं तो सुरक्षाकर्मी अपना ऑपरेशन खत्म करके वापस लौट आए। हालांकि उन्होंने आसपास के इलाकों में अपने मुखबिरों व पुलिस जवानों को सचेत कर दिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : आईटीआई में प्रवेश के लिए इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा