
Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों ने जैश से जुड़े 3 आतंकवादियों को मार गिराया
Jammu-Kashmir: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों के साथ त्राल के जंगल वाले इलाके में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मारे गए हैं। ये जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है। मामले में आधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। हालांकि, अब तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि Jammu-Kashmir में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकवादी पर नागरिकों की हत्याओं में शामिल दस्ते का हिस्सा होने का आरोप था।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज