Jammu-Kashmir: मुहर्रम के जुलूस में पुलिस ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के जहांगीर चौक इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुए लाठीचार्ज में कुछ पत्रकार भी घायल हो गए। जहांगीर चौक पर पत्रकारों को कर पीटा गया। इस दौरान एक फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा भी टूट गया। वहीं कश्मीर प्रेस क्लब ने लाठीचार्ज पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों ने कहा कि वह जुलूस की कवरेज करने गए थे, लेकिन उनके साथ पुलिस ने बदसलूकी की। उन्हें काम करने से रोका गया। एक पत्रकार ने बताया कि एक SHO ने उन्हें गालियां भी निकालीं। पत्रकारों ने नुकसान के बदले मुआवजे की मांग की है।
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में पत्रकारों के साथ हुए अवांछित व्यवहार को DGP जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने गंभीरता से लिया है। दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ SSP श्रीनगर ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
महबूबा मुफ्ती ने उठाये सवाल
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि “मीडिया अफगानिस्तान में मानव त्रासदी और सामने आने वाले संकट पर बहस करने में घंटों बिता रही है, लेकिन क्या वे कश्मीर में अपने समुदाय के लिए बोलेंगे जिन्हें आज सुरक्षा बलों ने अपना काम करने के लिए पीटा था ?”