Jammu-Kashmir : स्वतंत्रता दिवस के लिए आसमान से लेकर जमीन तक चप्पे-चप्पे की निगरानी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंक के खात्मे के लिए पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है घाटी में संदिग्ध ड्रोन मिलने सेना हरकत में आ गयी है ऐसे अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा और भी चौकन्नी कर दी गयी है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आसमां से लेकर जमीन तक चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पुलिस के साथ सेना ने भी सीमांत इलाकों और शहर में रात को गश्त बढ़ा दी है।
हेलीकॉप्टर से रात को संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही कई जगहों पर सेना के अतिरिक्त जनाव तैनात किए गए हैं। पुलिस भी 24 घंटे जम्मू शहर के चौक-चौराहों और अन्य संवेदनशील इलाकों में नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है।
हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने शहर का दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। सीमावर्ती इलाकों में BSF, सेना और पुलिस मिलकर गश्त कर रही है।
सरपंच और पंच भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Jammu-Kashmir: कश्मीर में 2 दिन में तीसरा हमला, सुरक्षा बलों पर फेंके ग्रेनेड बम