![](/wp-content/uploads/2021/08/926947-ptitwo.jpg)
Jammu-Kashmir: अगले आदेश तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान-कोचिंग केंद्र
Jammu-Kashmir: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए गए थे हालांकि अब कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है ऐसे में हर राज्य दोबारा शैक्षणिक संस्थानो को फिर खोलने के आदेश दे रहें है। ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अगले आदेश तक कोचिंग सेंटर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे अलबत्ता शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों से कहा गया है कि वे 15 दिन के अंदर 18 साल से ज्यादा उम्र के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करें जिससे शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया जा सके।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कोरोना की स्थिति पर मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने डिवीजनल कमिश्नर जम्मू व कश्मीर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। राहत ने प्रति 10 लाख सप्ताह में आने वालों मामलों, पुनर्वास विभाग और आपदा प्रबंधन, अस्पतालों, संक्रमण दर में बैड की क्षमता, वैक्सीनेशन अभियान पर ध्यान देने पर जोर दिया गया।
जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 24 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर में अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आउटडोर व इनडोर लोगों के इकट्ठा होने की सीमित संख्या को 25 ही रखने का निर्णय लिया गया। रात का कर्फ्यू सभी जिलों में जारी रहेगा। कर्फ्यू रात आठ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। सभी जिला मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित बनाएंगे कि RTPCR टेस्ट व RT टेस्ट जारी रहेंगे। टेस्ट में कोई कमी नहीं आने को कहा।
कोरोना की स्थिति पर अपने अधीन आने वाले ब्लाक में डिप्टी कमिश्नर निगरानी रखेंगे। यहां पंचायत स्तर पर मामलों की मैपिंग होगी। कोरोना की संक्रमण दर माल, सामुदायिक हाल व बाजारों पर नजर रखी जाए कि किसी भी हाल में 4 फीसद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सभी जिलों में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी के साथ चलाया जाए। वीकेंड कर्फ्यू किसी भी जिले में नहीं होगा।
अगस्त महीने में शिक्षण संस्थानों के खुलने की संभावना नहीं यह फैसला राज्य कार्यकारी समिति के साफ हो गया है।